आवश्यक सूचना
स्नातक प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की परीक्षा आवेदन तथा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 कर दी गई है। अतः छात्र/छात्रा कल दिनांक 9 नवंबर 2023 तक अपने फार्म भरना सुनिश्चित करें जिससे महाविद्यालय द्वारा समय से वेरीफाई किये जा सके। अतः जिससे छात्र /छात्रा 10 नवंबर 2023 तक परीक्षा फीस जमा कर ले।इसके पश्चात परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भरा जाएगा।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की विश्वविद्यालय परीक्षाएं 20 नवंबर 2023 से प्रारंभ होनी है। अतः फॉर्म भरने का यह अंतिम मौका है। यदि छात्र/छात्रा 10 नवंबर 2023 तक फॉर्म नहीं भरता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र/छात्रा की होगी।
Affiliated to: Sri Dev Suman Uttarakhand University
Dr P D B H Government Post Graduate College Kotdwar, UttarakhandAffiliated to: Sri Dev Suman Uttarakhand University
Dr P D B H Government Post Graduate College Kotdwar, Uttarakhand